भाजपा विधायक ने कांग्रेस के पूर्व सांसद को खुलेआम कहे अपशब्द (वीडियो)

गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (15:19 IST)
शाजापुर/इंदौर। मध्यप्रदेश के शाजापुर से भाजपा के विधायक अरुण भीमावद ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बवाल मच गया है। भीमावद ने सज्जन वर्मा को पागल नेता, इन्दौरी लाल कहते हुए मंच से धमकी दे डाली है। 
 
भीमावद ने कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले सज्जनसिंह वर्मा के बारे में कहा कि उन्हें छटी का दूध याद दिला देंगे। उनका कहना था कि सज्जन सूटबूट में शाजापुर आते हैं और यहां आकर भाजपा व पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हैं। अब अगर उन्होंने शाजापुर आकर कुछ गलत कहा तो भाजपा के लोग चुप नहीं बैठेंगे और एक एक कार्यकर्ता अपने हाथों में लट्‍ठ लेकर वर्मा को ऐसा सबक सिखाएंगे कि घर जाने पर उनके घरवाले भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
देखिए वीडियो में भाजपा विधायक किस प्रकार खुलेआम सज्जनसिंह वर्मा धमकी दे रहे हैं
भाजपा विधायक के खुलेआम आपत्तिजनक शब्दों पर सज्जनसिंह वर्मा के गृहनगर इंदौर में बवाल मच गया है। इंदौर में कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक भीमावद को चेतावनी दे दी है कि यदि वो गलती से भी इंदौर आ गए तो कांग्रेसी कार्यकर्ता उनका ऐसा मुंह काला कर उन्हें ऐसा सबक सिखाएंगे कि उनके घरवाले तो क्या पार्टी के लोग भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। 
 
सज्जन सिंह वर्मा की प्रतिक्रिया : भाजपा विधायक अरुण भिमावद के आरोप के बाद अपनी प्रतिक्रिया में सज्जन सिंह ने कहा कि भाजपा विधायक  निराशा व हताशा से ग्रसित हैं। पिछले 6 माह में उनके शेत्र में निरंतर तीन चुनाव भाजपा हार चुकी है। जिला पंचायत से लेकर जनपद व हाल ही में नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है। उनका यह बयान हार की ही बौखलाहट है। उनके खिलाफ जमीन के नकली कागज बनवाकर हेरफेर व धोखाधड़ी का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है, जिसमें वो कई माह तक फरार रहे है। 
 
वर्मा ने कहा कि उनके इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं समय-समय पर आवाज उठाता आया हूं। उनके बयान में यह बौखलाहट भी छिपी हुई है। गिरते जनाधार से पार्टी में अपने गिरते ग्राफ को उठाने व सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए उन्होंने उक्त बयान दिया है। भाजपा एक बार फिर देश से लेकर प्रदेश में नाथूराम गोडसे की आतंक की विचारधारा को अपनाकर भय-आतंक व दहशत का माहौल फैलाना चाहती है लेकिन हम गांधीवादी विचारधारा के लोग इनकी आतंक की विचारधारा से घबराने वाले नहीं है। हम इन ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे।
 
वर्मा के अनुसार प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके इस बयान पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे। मैं शाजापुर जाकर उनके खिलाफ एफआईआर के साथ ही साथ मानहानि का प्रकरण भी दर्ज करवाऊंगा। देखना यह है कि अब प्रशासन निष्पक्ष ढंग से कार्यवाही करता है या नहीं? प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को भी उनके उक्त बयान पर संज्ञान लेकर उन पर कार्यवाही करना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें