भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बवाल, भाजपा ने जमाया कब्जा, 3 कांग्रेस सदस्य हुए बागी

विकास सिंह
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (15:13 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान लेकर जमकर बवाल हुआ। भारी हंगामे के बीच हुए चुनाव में भाजपा की रामकुंवर गुर्जर ने चुनाव जीत लिया। रामकुंवर गुर्जर कांग्रेस नेता नवरंग गुर्जर की पत्नी है लेकिन ऐन वक्त पर वह पाला बदलकर भाजपा के खेमे में चली गई है। वोटिंग के दौरान भाजपा की रामकुंवर गुर्जर को 6 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अवनीश भार्गव की पत्नी रश्मि भार्गव को 4 वोट मिले। वोटिंग के दौरान भाजपा ने चार सदस्यों के टेंडर वोट डलवाए। 
 
तेजी से बदले सियासी हालात में चुनाव से पहले संख्या बल अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव की पत्नी रश्मि भार्गव को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।  
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख