नोटबंदी, शादी से पहले दुल्हन पहुंची बैंक

कीर्ति राजेश चौरसिया

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (15:10 IST)
नोट बंदी का असर व्यापक होने के साथ अब नाटकीय रूप भी ले रहा है। और इसी तारतम्य में एक दुल्हन नोट बदलने के लिए बैंक पहुंच गई है।
 
दरअसल बैंक पहुंची दुलहन शादी के लिए जरुरी पैसे बदलवाने के लिए बैंक पहुँच गई और अपने भाई के खाते में एक लाख 74 हजार रुपए के पुराने नोट जमा किए। इसके बाद उसने बैंक से इन पैसों को हाथोंहाथ निकाल भी लिया। 
 
जानकारी के मुताबिक दुल्हन के पास शादी खर्च के लिए पैसे नहीं थे जिसके कारण वह खुद अपने भाई को साथ लेकर बैंक पहुंची और रुपए 1 लाख 74 हज़ार अपने भाई के खाते से बदलवाए।
 
जब दुल्हन बैंक पहुँची तो स्टाफ के साथ ही आमजन स्तब्ध रह गए और बैंक अधिकारियों ने भी सहयोग कर जल्द-जल्द पैसे बदल दिए और बाद में विवाह सम्पन्न हुआ।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें