लुटेरी दुल्हन, शादी के बाद सोना लेकर फरार...

गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (19:49 IST)
छतरपुर में शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन ससुराल से मिले गहने और पैसा लेकर फरार हो गई, मामले के बाद दूल्हा लकीर पीटता रह गया।
मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की नौगांव तहसील का है, जहां दुल्हन अपने नकली भाई-बहन सहित कुल 10 लोगों की गिरोह के साथ दूल्हे से शादी कर लूट कर फरार हो गई, घटना के बाद मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसके साथ अब पुलिस जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
 
नौगांव नगर के निवासी संजीव अग्रवाल (32) पिता नाथूराम अग्रवाल की 26 अप्रैल को गांव के ही मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हन घर पर भी आई और मासिक धर्म का बहाना बनाकर देवी-देवताओं की पूजा में शामिल न होने का बहाना बनाया और और अपने भाई-बहनों के साथ कमरे में ही रही। अगले दिन दुल्हन 27-28 अप्रैल की देर रात 10 तोला सोना और चांदी सहित 20-25 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। 
 
कहां क्या हुआ : जानकारी के अनुसार नौगांव के ही दूल्हा बाबा मंदिर में मेल-मुलाकात हुई और दोनों की शादी भी तय हो गई थी। आनन-फानन में दूसरे ही दिन शादी होना निश्चित हुआ और 26 अप्रैल को ही संजीव अग्रवाल और रंजनी दुबे की शादी गांव के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हो गई।
 
कैसे भागी दुल्हन : शादी के दौरान संजीव के परिजनों ने दुल्हन को 10 तोला सोने के आभूषण पहनाए। मगर शादी के 24 घंटे बाद ही दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित संजीव अग्रवाल ने बताया कि ये रिश्ता बिचौलिए सुगर यादव ने तय करवाया था, जो कि नौगांव के धीरजपुर टपरियन का रहने वाला है।
 
शादी कराने के एवज में सुगर यादव एवं उसके दो अन्य साथियों ने एक लाख रुपए नकद लिए, वहीं अब वह घटना के बाद से फरार है। इससे साबित होता है कि यह पूरा एक गिरोह है जो लोगों को शादी के जाल में फंसाकर ठगी और लूट करता है।
 
दुल्हन रजनी दुबे दमोह जिले के तेंदूखेड़ा की रहने वाली थी, जिसके माता-पिता नहीं होने के कारण शादी में सिर्फ रजनी का बड़ा भाई शिवराज और बहन रानी सहित अन्य 10 लोग शामिल हुए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें