बछड़ों से भरा लावारिस ट्रक जब्त

रविवार, 31 मई 2015 (12:10 IST)
-संजय जैन 
 
झाबुआ। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक मार्ग पारा-मोहनखेड़ा पर पारा से 10 किमी दूर ग्राम बावड़ी की धर्मशाला के 25 बछड़ों से भरा ट्रक दो दिन से खड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर ट्रक को जब्त कर लिया। 
 
बताया जाता है कि दो दिन से लावारिस स्थिति में खड़े ट्रक पर जब ग्रामीणों की नजर गई तो पहले उन्होंने चालक की तलाश की। चालक के न मिलने पर ग्राम की सरपंच के पति वेस्ता जमरा ने पारा पुलिस को सूचना दी। इस पर पारा पुलिस चौकी प्रभारी जीसी यादव तुरंत दल बल के साथ बावड़ी पहुंचे, जहां ट्रक (एमपी 09 एचजी 3305) में 25 बछड़े ठूंस-ठूंसकर भरे थे। अनुमान है कि चालक चेकिंग के डर से ट्रक छोड़ भाग गया। 
 
पुलिस और ग्रामीणों ने एक बार फिर चालक की तलाश की। उसके न मिलने पर यादव ने ट्रक सहित 25 बछड़ों का पंचनामा बनाया। इसके बाद पुलिस और वेस्ता जमरा ने सभी बछड़ों को चारा-पानी और हिफाजत के लिए ग्रामीणों के हवाले कर दिया। यादव ट्रक को जब्त कर पारा चौकी पर ले आए। पुलिस ने गोवंश वध अधिनियम की धारा 469 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें