इसमें विवाह की पूरी व्यवस्था मंदिर प्रबंधन की ओर से करने का आश्वासन दिया गया था। कई परिवारों ने नोटबंदी को लेकर यहां शादी करवाने पंजीयन कराए थे, लेकिन ढाई लाख रुपए की छूट मिलने पर अधिकांश ने स्वयं की व्यवस्था कर ली थी।
बालाजीपुरम के मुख्य पुजारी असीम पंडा स्वामी ने बताया मंडईखुर्द और भोगीतेढ़ा के दो परिवारों ने शादी के आयोजन के लिए संपर्क किया। उनकी स्थिति को देखते हुए वर्मा ने सहमति दी। आज दोपहर दो बजे मंडई खुर्द के उमाशंकर सातनकर और भोगीतेढ़ा की साधना पाटिल का विवाह संपन्न हुआ। बालाजीपुरम परिवार की तरफ से शादी की पूरी व्यवस्था की गई।