गुप्ता ने यह बात यहां अटेर तहसील पर 56 लाख रुपए की लागत से पर्यटन सुविधा केन्द्र के उदघाटन एवं अटेर किला पर मुख्यमंत्री पर्यटन पर्व के समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में पर्यटन स्थलों को व्यवस्थित करने के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन पर्व के माध्यम से अपने प्रयासों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से पर्यटकों को आने का अवसर मिलेगा। साथ ही क्षेत्र के विकास को अपार गति प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को लेकर गंभीर है। जिससे अटेर क्षेत्र में विकास की संभावनाएं और अधिक बढ़ेंगी। साथ ही दिल्ली उत्तरप्रदेश के आगरा आदि क्षेत्रों से पर्यटक आकर इस क्षेत्र को देखेंगे। जिससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा।