इस मामले के सामने आने के बाद दोनों ही बाबुओं की काफी किरकिरी हो रही है। क्योंकि दोनों की तकरार का वीडियो वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक बाबू की पीड़ा यह थी कि दूसरे बाबू को 35 हजार तनख्वाह मिलती है और दिन भर में लोगों की नकल बनाने के एवज में उन्हें 1000-500 अलग से मिलते हैं। उसका कहना था- मेरी तनख्वाह 9 हजार रुपए है और मुझे दिन भर में 200-300 रुपए ही मिलते हैं। इसके बावजूद हमारे हिस्से की नकल बनाकर लोगों से मेरे हिस्से के पैसे भी वे ले लेते हैं।
बताया जाता है कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी होती है, इसलिए रिश्वतखोरी का काम खुलेआम चलता है और बहस भी खुलेआम होती है। हालांकि लोग इस बात को लेकर उत्सकु हैं कि वीडियो वायरल होने के इन बाबुओं पर कार्रवाई होती है या नहीं या फिर हर बार की तरह यह मामला भी रफा दफा हो जाएगा।