खंडवा निवासी गोपाल के पांच वर्षीय बेटे आयुष की शुक्रवार को बच्चों के ऑपरेशन थिएटर में हर्निया की सर्जरी की जानी थी। बच्चे को एनिस्थीसिया देकर ऑपरेशन थिएटर में ले गए। वहां बच्चो को ऑक्सीजन की जगह उसे बेहोश करने की दवा दे दी गई। उसकी तबीयत बिगडऩे लगी और सर्जरी से पहले ही दम तोड़ दिया।