सीबीआई ने कोर्ट में पेश अपनी चालान रिपोर्ट में लिखा है कि परिवहन मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। सीबीआई की इस रिपोर्ट से एसटीएफ की उस जांच पर सवाल खड़े हो गए है जिसमें लक्ष्मीकांत शर्मा को दोषी ठहराया गया था। इसके साथ ही सीबीआई ने व्यापम मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा समेत 8 अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दी है।
कांग्रेस सरकार आते ही व्यापम मामले पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को क्लीन चिट मिलने से सूबे की सियासत गर्मा गई है। व्यापम मामले को लेकर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा लंबे समय तक जेल में रहे। वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सिरोंज से लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था, जो चुनाव में जीत कर विधानसभा भी पहुंचे हैं। ऐसे में एसटीएफ की उस जांच पर भी सवाल खड़े हो गए है जिसमें लक्ष्मीकांत शर्मा को आरोपी बताया गया था।