बच्चों के साथ जमकर थिरके सीएम शिवराज, वायरल हुआ वीडियो

रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (15:48 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छोटी दिवाली पर बच्चों के साथ जमकर थिरके। उन्होंने खुद इस जश्न का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार जीना इसी का नाम है... मैंने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दूंगा। यह मामा व पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है। मेरे बच्चों, तुम्हारी हर जरूरत तुम्हारा मामा पूरी करेगा।
 

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
जीना इसी का नाम है...

मैंने संकल्प लिया है कि इन बच्चों के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आने दूंगा।

यह मामा व पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है। मेरे बच्चों, तुम्हारी हर जरूरत तुम्हारा मामा पूरी करेगा। pic.twitter.com/lRXMqtYNrp

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 23, 2022
इस ट्वीट के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में शिवराज पुष्प वर्षा करते दिखाई दे रहे हैं। वह बच्चों से कहते हैं कि मामा का घर मस्ती करने के लिए होता है। इसलिए खूब मस्ती करो और दीवाली मनाओ। सीएम ने कहा कि किसी बच्चे को निराश होने और चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।
 

मेरे बच्चों, यदि हम हताश होकर बैठेंगे, यह तो जिंदगी बोझ बन जायेगी। जो बीत गया, उसे भूल जाओ और आगे बढ़ने की प्रेरणा लो। चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे। मैं आपके साथ हूं।

COVID में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ निवास पर #दिवाली मनाई। https://t.co/4ovprq7k7J https://t.co/xSgsQmPK3f pic.twitter.com/WBDg3M1qrF

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 23, 2022
सीएम ने बच्चों के लिए मोटिवेशनल गाना गया नदिया चले चले रे धारा, तुझको चलना होगा। इसके बाद वह बच्चों के बीच जाते हैं जमकर थिरकने लगते हैं।
 
शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चो की डरने की जरूरत नहीं है। मामा तुम्हारे साथ है। मध्य प्रदेश की सरकार तुम्हारे साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, कोविड बाल सेवा योजना हमने ऐसे बच्चों के लिए शुरू की है, जिसमें सरकार 5 हजार रुपए महीने देती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी