हुआ यूं कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर जाने वाली ट्रेन 28 मई को सुबह 11.30 बजे खंडवा जंक्शन से तीर्थयात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन वैष्णोदेवी के लिए रवाना होना थी। इसमें बड़वानी के भी कुछ तीर्थयात्री जाने वाले थे। तीर्थयात्रियों की बस खंडवा जाते वक़्त पानसेमल के पास खराब हो गई। ऐसे में यात्री खंडवा देर से पहुंचे।