इस दौरान जिलाधीश रावत ने आंगनवाड़ियों का भी निरीक्षण किया साथ ही लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की। शिक्षा की गुणवत्ता परखने, विद्यालयों की स्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति जानने के लिए कलेक्टर रावत ने ग्राम निपानिया डाबी के माध्यमिक एवं हाईस्कूल, ग्राम रिछोदा के प्रायमरी एवं माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम लड़ावद के माध्यमिक तथा हाईस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया।