कॉमेडियन वीरदास की मध्यप्रदेश में एंट्री बैन, बोले गृहमंत्री, भारत को बदनाम करने वाले को शो नहीं करने देंगे

विकास सिंह

गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (17:31 IST)
भोपाल। कॉमेडियन और एक्टर वीरदास के कथित तौर पर देश विरोधी टिप्पणी को लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। मध्यप्रदेश में कॉमेडियन वीरदास की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीरदास को विदूषक की संज्ञा देते हुए कहा कि जब तक वीरदास माफी नहीं मांग लेते तब तक मध्यप्रदेश में उनके शो को नहीं होने दिया जाएगा। 
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कॉमेडियन वीरदास जैसे विदुषक लोग दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश करते है और देशविरोधी मानसिकता वाली कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी और कपिल सिब्बल जैसे लोग इनका समर्थन करते है। दरअसल कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं कपिल सिब्बल और शशि थरुर ने वीर दास की ‘टू नेशन’ थ्योरी का समर्थन किया है। 
 
दूसरी ओर कॉमेडियन वीर दास के बयान को लेकर उनकी तीखी आलोचना हो रही है । हालांकि विवाद बढ़ने पर कॉमेडियन वीर दास अब माफी मांगते दिख रहे हैं। अपनी सफाई पेश करते हुए वीरदास की ओर से जारी वीडियो में कहा गया कि वीडियो के छोटे से हिस्से से लोगों को बरगलाया जा रहा है,ऐसा मत होने दीजिए। वीडियो के आखिर में बजी तालियां उस देश के लिए है, जिसे हम सब प्यार करते हैं और जिस पर हमें गर्व है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम महान हैं और इस बात पर कभी फ़ोकस करना बंद ना करें कि हमें क्या चीज़ महान बनाती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी