महाकाल लोक पर घिरी सरकार, कांग्रेस का ट्वीट- बाबा महाकाल का रोष देखिये, हल्की हवा में गिरने लगी मूर्तियां

Webdunia
सोमवार, 29 मई 2023 (12:43 IST)
Mahakal Lok : उज्जैन (Ujjain news) के महाकालेश्वर मंदिर में स्थित महाकाल लोक में तेज आंधी की वजह से मूर्तियां गिरने पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर प्राकृतिक आपदा में राजनीति करने का आरोप लगाया। 

ALSO READ: तेज हवा में महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने पर भ्रष्टाचार के सवालों के घेरे में सरकार, बोले नरोत्तम, गारंटी पीरियड में महाकाल लोक
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो ट्‍वीट कर कहा- बाबा महाकाल का रोष देखिये, हल्की सी हवा में ही किस तरह धातुओं की बनी मूर्तियां गिरने लगी है। शिवराज जी, आपके पापों पर अब बाबा महाकाल ने भी त्रिनेत्र खोल लिया है। मध्यप्रदेश को अब और अधिक नहीं बिकने देंगे।
 
 
जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी चलने से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत करुण दृश्य है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं गिरी हैं, वहां नई प्रतिमाएं तुरंत स्थापित की जाएं और घटिया निर्माण करने वालों को जांच कर दंडित किया जाए।
 
 
वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महाकाल लोक गारंटी पीरियड में है। प्राकृतिक आपदा में उज्जैन स्थित महाकाल लोक में हुए नुकसान की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
अगला लेख