कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के बुधनी विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल और विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा को रविवार रात प्रत्याशी घोषित कर दिया। कांग्रेस के केंद्रीय संगठन की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची के अनुसार सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री पटेल और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से आदिवासी चेहरा मल्होत्रा प्रत्याशी होंगे।
मल्होत्रा की आदिवासियों की बीच खासी पैठ मानी जाती है और वे वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे और तीसरे नंबर पर रहे थे। उस समय वहां पर कांग्रेस के टिकट पर रामनिवास रावत विजयी हुए थे, जो अब भाजपा में आ गए हैं और भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बुधनी में पूर्व मंत्री पटेल का मुकाबला भाजपा के रमाकांत भार्गव के साथ होगा, जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी माने जाते हैं और विदिशा से सांसद भी रह चुके हैं। बुधनी में श्री चौहान के सांसद बनने के बाद विधायक पद से त्यागपत्र देने के कारण उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों ही क्षेत्रों में नामांकन-पत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हो गया है और मतदान 13 नवंबर को होगा।