विधायक कटारे के मामलों की एसआईटी करेगी जांच

Webdunia
बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (00:21 IST)
भोपाल। पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ लगे अपहरण और दुष्कर्म के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस ने 21 वर्षीय पत्रकारिता की छात्रा की शिकायत पर गत शुक्रवार को भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया था।


मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और अन्य नेता हाल ही में प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे और इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। इससे पहले 24 जनवरी को कटारे ने छात्रा पर ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए मांगने की शिकायत पुलिस को की थी और बाद में पुलिस ने योजना बनाकर छात्रा को 5 लाख रुपए की पहली किश्त लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि अदालत ने कल आरोपी छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। इसके बाद उसे कल जेल से रिहा कर दिया गया। भोपाल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक धमेन्द्र चौधरी ने बताया, कटारे से जुड़े सभी इस पूरे मामलों की जांच के लिए हमने नौ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

इस पूरे मामले में जिला अपराध शाखा, महिला पुलिस थाने और बजरिया पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) राहुल कुमार लोधा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी कटारे द्वारा छात्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की भी जांच करेगी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख