कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
विधानसभा चुनावों से पहले मध्यप्रदेश में उठापटक का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि सोमवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जिले में प्रवेश करने वाली है। लेकिन इसके ठीक पहले विधायक वानखेड़े की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।