भोपाल। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव और इंदौर में पुलिस पर हमले का आरोपी जावेद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार के ईनामी जावेद को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेंड़ा मदनपुर चेकपोस्ट पर पुलिस ने उस वक्त गिफ्तार कर लिया जब वह जिले की सीमा में घुसने की फिराक में था।
इंदौर में लॉकडाउन के दौरान चंदननगर में पुलिस पर हमले का आरोप जावेद खान को रासुका में जबलपुर जेल भेजा गया, जहां वह जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला था। आरोपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे इलाज के जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां वह कोरोना पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करते हुए फरार हो गया था।