भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाते ही जा रहा है। प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 130 का आंकड़ा पार कर गई है। शुक्रवार को मुरैना में एक साथ 10 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। इन 10 लोगों में 4 डॉक्टर भी कोरोना पाजिटिव निकले, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
IAS अफसर भी कोरोना पॉजिटिव - वहीं राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के IAS अफसर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार को दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा है। बताया जा रहा कि IAS अफसर का जो दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था वह भी पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को कई अधिकारियों के खुद से क्वारंटाइन में जाने की भी खबरें सामने आई। अब राजधानी भोपाल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 9 तक पहुंच गई है।
छिंदवाड़ा में भी कोरोना पॉजिटिव – वहीं छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में पदस्थ एक शख्स जो लॉकडाउन के एलान के पहले छिंदवाड़ा गया था उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की पहचान कर रहा है।
प्रदेश में टोटल लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोरोना का संक्रमण और न फैले, इसके बाद भी मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पूरे प्रदेश में मेडिकल टीमें, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से दिनरात इस जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।