इंदौर हमले के बाद डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने के लिए भोपाल पुलिस की अनूठी पहल

विकास सिंह
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:46 IST)
भोपाल। इंदौर में कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों पर हमले के बाद अब भोपाल पुलिस ने उनका हौसला बढ़ाने के लिए एक अनूठी प्रथा शुरु की है। राजधानी के हबीबगंज सर्किल के सीएसपी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच कर इस संकट के समय ड्यूटी कर रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ के लिए ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे है।

शुक्रवार को इसी कड़ी में सीएसपी भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ राजधानी के नर्मदा ट्रामा सेंटर पहुंचे। नर्मदा ट्रामा सेंटर के मेन गेट पर खड़े होकर पुलिस और डॉक्टरों ने एक दूसरे के सम्मान में ताली बजार ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाकर कोरोना से लड़ने का संकल्प दोहराया। इस दौरान सीएसपी और टीआई ने व्यक्तिगत तौर पर अस्पताल के सभी डॉक्टरों और पूरे स्टाफ को धन्यवाद दिया। 

इस मौके पर नर्मदा ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने सुरक्षित वातावरण में काम कर पाने  लिए पुलिस प्रशासन का आभार माना। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जब पुलिस और डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें है तो आम जन को घर और रहकर इनका सहयोग करना चाहिए।
 
भोपाल पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए नर्मदा हॉस्पिटल की डायरेक्टर इंटेसीविस्ट डॉक्टर रेणु शर्मा ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखें और बार-बार हाथों को साबुन से धोएं।

रेणु शर्मा ने कहा कि अगर आप बार- बार अपनी नाक और मुंह नहीं छुएंगे तो आप हमारी मदद करेंगे और हम सब इस विकट समस्या से जल्द निजात पा लेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख