दिल्ली में रहने वाली महिला को जब उसके पति की बेवफाई का शक हुआ तो पति को रंगेहाथों पकड़ने के लिए पति का पीछा करते हुए ग्वालियर आ पहुंची। ग्वालियर पहुंच कर जब उसे पता चला कि पति दूसरी महिला के साथ कमरे में है, तो बेवफा पति को सबक सिखाने महिला ने कमरे की कुंदी बाहर से लगाई इसके बाद डायल-100 को सूचना देकर बुलाया।
दरअसल ग्वालियर दिल्ली में रहने वाले अनिर्वाण सरकार मुरैना के निजी कॉलेज में शिक्षक, जिम ट्रेनर हैं। इनकी पत्नी तथा अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं। अनिर्वाण, बलवंत नगर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे।