अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा कुंड में गुरुवार को नहाते समय 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नर्मदा में कोटि तीर्थ कुंड के पास लगे फव्वारे में करंट था, जहां नहाते समय युवक को करंट लग गया।
टीकमगढ़ के खरगापुर का रहने वाला संजय जैन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कोतमा में रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। गुरुवार को वह पत्नी, बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के साथ अमरकंटक आया था। नर्मदा कुंड में नहाते समय उसका हाथ फव्वारे से लग गया था और करंट लगने से घटनास्थल पर ही जैन की मौत हो गई। घटना के समय जैन का परिवार और रिश्तेदार भी वहीं थे।