Madhya Pradesh news in hindi : मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दीनदयाल रसोई योजना के तहत अब 5 रुपए में खाना मिलेगा। पहले गरीबों को थाली 10 रुपए में मिलती थी।
नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में नगर निकायों में 5 रुपए में खाना मिलेगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बापट चौराहा सुखलिया पर भी यह सुविधा शुरू की जा रही है और 5 रुपए में थाली मिलेगी। इस योजना के प्रभारी और महापौर परिषद् सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया कि नगर निगम जल्द ही 5 मोबाइल रसोई घर भी शुरू करने जा रहा है, जो चलते-फिरते 5 रुपए में खाना खिलाएंगे। इंदौर में रोजाना एक हजार से अधिक जरूरतमंद इस योजना का लाभ उठाते हैं।