इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्‍या 66 पहुंची

सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (23:24 IST)
इंदौर। स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के 9 नए मरीज मिलने के बाद इंदौर में मौजूदा साल में इस घातक बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 66 हो चुकी है।
 
समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने सोमवार को बताया कि एक स्थानीय प्रयोगशाला से हाल ही में मिली जांच रिपोर्ट में इन मरीजों के डेंगू से पीड़ित होने की तसदीक हुई।
 
उन्होंने बताया कि अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज के बाद सभी 9 मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है।
 
सोढ़ी ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर अब तक शहर में कुल 66 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें