आम दिनों में यहां 1,800 श्रद्धालु बैठकर भस्म आरती के दर्शन करते हैं, लेकिन मंगलवार तड़के नंदी हॉल, गणेश व कार्तिकेय मंडपम पूरी तरह खाली रहा। प्रवेश प्रतिबंधित होने पर कुछ श्रद्धालुओं ने बाहर लगी एलईडी पर भस्म आरती के दर्शन किए।
करीब 4,000 श्रद्धालुओं ने बाहर लगी एलईडी पर महाकाल के शिवलिंग के दर्शन किए। महाकाल मंदिर में रोजाना करीब 15,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
अभयारण्यों में प्रवेश पर प्रतिबंध की तैयारी : प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क और अभयारण्यों में पर्यटन गतिविधि रोकने की तैयारी हो गई है। वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने राज्य शासन से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा है।
अगर शासन इस संबंध में हरी झंडी दे देता है तो इसी हफ्ते से प्रदेश के सभी संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन बंद कर दिया जाएगा। संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटकों के उपयोग में आने वाले वाहनों, रेस्ट हाउस सहित अन्य संसाधनों को सैनेटाइज किया जा रहा है।