धार में तनाव : सरकार सख्त, नहीं निकला समाधान...

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (13:17 IST)
धार। भोजशाला में वसंत पंचमी को दिनभर पूजा के लिए अड़े हिंदू संगठनों ने सरकार की धड़कनें बढ़ा दी है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। सरकार ने साफ कहा है कि भोजशाला में सरस्वती पूजन और नमाज साथ में होगी। धार से जुड़ी हर जानकारी...

जानिए क्या है धार का भोजशाला विवाद...
 
* धार के चालीसपीर क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाई गई। यहीं से नमाजियों को भोजशाला लाया जा सकता है।
* भोजशाला में पूजा बाहर करने की घोषणा के बाद प्रशासन चिंता में है।
* अब नमाज के लिए अलग-अलग रास्ता की तलाश की जा रही है।
* गुरुवार को यहां पर पुलिस जवानों के साथ-साथ आरएएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। साथ ही यहां पर मजारों व दरगाह की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
* भोज उत्सव समिति का कहना है कि अगर उन्हें पूरे दिन पूजा नहीं करने दी गई तो भोजशाला के बाहर ज्योति मंदिर में पूजा करेंगे।
* इस बीच मंदिर परिसर में हवन कुंड के लिए ईट और लेपन सामग्री रखवा दी गई। आयोजन समिति की इस तैयारी से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
* इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संजय दुबे ने कहा, ‘हम 12 फरवरी को भोजशाला परिसर में एएसआई के आदेश का पालन कराएंगे। हम इस आदेश के मुताबिक हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को भोजशाला परिसर में तय समय पर ही उनकी धार्मिक परंपराओं का पालन करने देंगे।’
* ऑर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया एएसआई ने बसंत पंचमी पर दिन भर पूजा, आरती की इजाजत हिंदुओं को दी है। लेकिन बीच में दोपहर में एक से तीन बजे तक मुसलमान जुमे की नमाज अदा करेंगे। इस दो घंटे के दौरान भोजशाला के अंदर पूजा अर्चना नहीं होगी।

 
* उल्लेखनीय है कि 2013 में नमाजियों को कंट्रोल रुम से पुलिस वैन में जेल रोड से भोजशाला से लाया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से इस बार नमाजियों को लाने का रुट बदला जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें