अजगर को रस्सी से बांध खेल रहे थे बच्चे!

कीर्ति राजेश चौरसिया

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:56 IST)
छतरपुर। जिले में अजगर मिलने का मामला सामने आया है, जहां नोगांव थाना क्षेत्र के गर्ररौली चौकी/ग्राम में विशालकाय अजगर मिला हैं।
खबरों के मुताबिक यह अजगर राजा की खंडहरनुमा पुरानी गाढ़ी के पास बकरियां चारा रहे चरवाहों को मिला। विशालकाय सांप को देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उससे बच्चे खेलते रहे। 
 
लोगों की मानें तो यह अजगर काफी समय से यहां खंडहरों में रहा होगा पर अब तक किसी की इस पर नजर नहीं पड़ी। आज जब यह बाहर आया तब मामला प्रकाश में आया। हालांकि बाद में वैन विभाग की टीम इसे पकड़कर ले गई और जंगलों में छोड़ दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें