इंदौर और रतलाम में ED के छापों से मचा हड़कंप, अजमेरा बंधुओं के खिलाफ कार्रवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 31 जनवरी 2024 (19:25 IST)
इंदौर और रतलाम में ईडी (Enforcement Directorate) के छापों से हड़कंप मच गया है। मीडिया खबरों के मुताबिक इंदौर में भू-माफिया चंपू अजमेरा और रतलाम में वर्धमान सॉल्वेंट फैक्टरी में छापा मारा है। ईडी ने चम्पू अजमेरा और निलेश अजमेरा के पालीवाल नगर स्थित घर सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। 
 
अजमेरा बंधुओं के खिलाफ इंदौर के लसूडिया, तुकोगंज, तेजाजी नगर और बाणगंगा थाने में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के केस पहले से ही दर्ज हैं।
 
ईडी ने रतलाम के जावरा में इंडस्ट्रियल एरिया में छापा मारा है। ईडी की टीम वर्धमान सॉल्वेंट फैक्टरी में दस्तावेज खंगाल रही है। 
 
8 से 10 अधिकारी यहां छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। इस फैक्टरी में सोयाबीन और उससे जुड़े प्रोडक्ट का काम होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी