- कीर्ति राजेश चौरसिया
छतरपुर। एक ओर शासन गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रहा है, तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल गरीबों और दिव्यांगों को भी 'करंट' मार रहा है। दरअसल, बिजली विभाग की मनमानी का शिकार हुआ है एक दिव्यांग, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं।
वहीं दिव्यांग का कहना है कि उसके घर में सिर्फ एक बल्ब है। घर में पंखा तक नहीं है कि वह इस भीषण गर्मी में भी हवा ले सके, ऊपर से इस बिल ने उसे पसीना-पसीना कर दिया है। दिव्यांग बिल लेकर बिजली विभाग के दफ्तरों में भटक रहा है। कोई इसकी सुनने वाला नहीं है।