मामला छतरपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बसारी दरवाजा संकटमोचन मार्ग पर देर रात 25 वर्षीय गफ्फार पिता बहादुर खान की मौत हो गई थी। सुबह जब सफाईकर्मी सफाई कर रहे थे तो तिराहे पर दुकान के चबूतरे पर एक युवक पड़ा हुआ था। जब पास जाकर देखा तो शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। जागरूक लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपनी कानूनी कार्रवाई पूरी की।