ढाबे में छप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने मारा छापा

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2017 (11:39 IST)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने एक ढाबे पर छापा मारते हुए वहां से नकली नोट छपाई का खुलासा करते हुए कई नकली नोट बरामद किए हैं।
 
बदरवास थाना क्षेत्र तहत आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस ढाबे से पुलिस को नकली नोट छापने का कागज और प्रिंटर भी बरामद हुआ है। ढाबा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज  करके उसकी तलाश की जा रही है।
 
बदरवास नगर निरीक्षक प्रेम प्रकाश मुद्गल ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक चालक ने बदरवास के पास एक ढाबे से नकली नोट दिए जाने की शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने कल देर रात उस ढाबे पर छापा मारा तो वहां से नोट छापने का कागज और प्रिंटर बरामद किया गया।
 
ढाबे की तलाशी के दौरान वहां से दो हजार, पांच सौ, 100 और 50 के भी कई नकली नोट जब्त किए हैं। ढाबा संचालक रुपेश शर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। (वार्ता)
अगला लेख