मध्यप्रदेश में डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली की निर्माता लीना मणिमेकलाई पर होगी FIR : नरोत्तम मिश्रा

विकास सिंह

मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (19:03 IST)
भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई पर एफआईआर कराने की बात कही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माताओं को तत्काल फिल्म के पोस्टर हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तत्काल फिल्म के पोस्टर नहीं हटाए तो आगे कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म में माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया जाना काफी आपत्तिजनक है और फिल्म मध्यप्रदेश में कैसे प्रतिबधिंत हो इस पर विचार किया जाएगा। 
 
इसके साथ गृहमंत्री ने फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलई से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों हमेशा हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट किया जाता है। उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा, लेकिन काली फ़िल्म के डायरेक्टर ने तो सभी सीमाए लांघ दी। शक्ति की देवी माँ काली को फ़िल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाया जाना किसी भी कीमत पर सहन नही किया जा सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी