पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के आरोन थाना क्षेत्र के चैपनागांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनारायण भार्गव के विरूद्ध विद्यालय की पांच छात्राओं का यौन शोषण करने का प्रकरण छात्राओं के परिजनों ने रविवार को दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार शिक्षक लगभग एक माह से स्कूल की छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। इसके चलते छात्राओं ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया और गुमसुम रहने लगी थीं।