MP Weather Updates: मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना, 8 जिलों में रेड अलर्ट

शनिवार, 5 अगस्त 2023 (09:12 IST)
MP Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राज्य के 8 जिलों में अत्यधिक बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट और 8 जिलों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, वहीं मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों खासकर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हुई जिसके कारण राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दमोह जिले का शुक्रवार का दौरा रद्द हो गया।
 
अधिकारियों को भारी बारिश के चलते लबालब भरे बांधों से पानी निकालने के लिए बरगी सहित कुछ बांधों के गेट भी खोलने पड़े। आईएमडी ने मध्यप्रदेश के 8 जिलों पन्ना, दमोह, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा और रायसेन में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक) कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है।
 
इसके अलावा आईएमडी ने इस दौरान राज्य के 8 जिलों सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं पर अतिभारी वर्षा (64.5 मिलीमीटर से 150 मिलीमीटर तक) के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया है।
 
इसके अतिरिक्त आईएमडी ने इस दौरान राज्य के भोपाल एवं इंदौर जिलों सहित 22 जिलों में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा (50 मिलीमीटर से 90 मिलीमीटर तक) के लिए 'यलो' अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में (गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक) मध्यप्रदेश के जबेरा में 28 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि अजयगढ़ एवं भांडेर में 22-22 सेंटीमीटर, नरसिंहपुर में 18 सेंटीमीटर, ओरछा, सेंवढ़ा एवं पिपरिया में 17-17 सेंटमीटर और तमिया, गाडरवाड़ा एवं उदयपुर में 16-16 सेंटीमीटर पानी बरसा। अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर में बरगी बांध के 21 फाटक में से 17 खोल दिए गए हैं। पानी छोड़ने के लिए कुछ अन्य बांधों के फाटक भी खोल दिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी