Uttarakhand: गौरीकुंड में बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता, तलाश जारी

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (11:47 IST)
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार मध्य रात्रि गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद 3 दुकानें बह गईं जिससे उसमें रह रहे लोग भी लापता हो गए।
 
जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 दुकानें और 1 खोखा मलबे के साथ बह गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है जिनमें 3 से 14 साल की उम्र के 5 बच्चे भी शामिल हैं। कार्यालय के अनुसार सूचना मिलने पर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
 
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव एवं राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी