मध्यप्रदेश में मानसून मेहरबान, 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बुधवार, 3 जुलाई 2019 (23:46 IST)
भोपाल। दक्षिण पश्चिम मानसून पूर्वी मध्य प्रदेश में अति सक्रिय है। मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं तेज और कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश हो सकती है।
 
मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, धार, रतलाम और बुरहानपुर समेत 26 जिलों में शुक्रवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 
 
बैतूल में अस्पताल में भरा पानी : मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला अस्पताल के नए भवन की छत से पहली बारिश में पानी टपकने पर जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार रात बैतूल में हुई बारिश ने इस अस्पताल भवन की छत टपकने लगी, जिससे महिला वार्ड में भी पानी भर गया।
 
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। महिला वार्ड में भर्ती महिला मरीज के परिजन का कहना है कि बारिश के दौरान वार्ड में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड से पानी बहने लगा जिससे वार्ड में पानी भर गया। यही नहीं अस्पताल के अंदर जाने वाले गलियारे में भी छत से पानी की धार लग गई इससे पूरा गलियारा पानी से भर गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी