प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सिंह को अवगत कराया कि होली हिंदू समाज का पारंपरिक त्योहार है एवं कोरोना भी शहर में फैल रहा है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस त्यौहार को बड़े रूप में अगर मनाने की अनुमति नहीं मिलती है तो भी मंदिरों पर होलिका दहन का कार्यक्रम हो, जिससे हिंदू समाज के त्योहार खंडित नहीं हों।
इसके साथ ही साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिन परिवारों में शोक का कार्यक्रम होता है, वहां रंग डालने की परंपरा होती है, ताकि परिवार में आगे से शुभ कार्य हो सकें। ऐसे में समाज के प्रमुख लोगों को वहां जाकर रंग डालने की अनुमति मिले एवं जो लोग रंग डालने जा रहे हैं उन लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान ना किया जाए।