नागा साधुओं ने खेली गोबर से होली

गुरुवार, 24 मार्च 2016 (11:57 IST)
उज्जैन। सिंहस्थ महाकुंभ में शामिल होने उज्जैन आए नागा साधुओं ने उज्जैन में अपनी परंपरा के मुताबिक होली खेली।
 
क्षिप्रा नदी के किनारे दत्त अखाड़े में नागा साधुओं ने गोबर और गोमूत्र से होली खेली। करीब 10 ड्रम गोबर से खेली गई होली में सैकड़ों नागाओं ने हिस्सा लिया।
 
इस होली में कलेक्टर और कमीश्नर को भी गोबर से नहलाया गया। गोबर में कस्तूरी, केसर सहित कई औषधियां मिलाई गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें