भोपाल। फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की 10 मिनट में खाना पहुंचाने की सर्विस पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मध्यप्रदेश में जोमैटो की 10 मिनट में फूड डिलीवरी की सर्विस पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जोमैटो के साथ-साथ किसी को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करने देंगे। 10 मिनट में फूड डिलीवरी करने की जोमैटो की सर्विस कंपनी के कर्मचारी के साथ-साथ लोगों की जान से भी सीधा खिलवाड़ है।
गृहमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में 10 मिनट में कर्मचारी चार किलोमीटर कैसे जाएगा? मध्यप्रदेश में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। उन्होंने जोमैटो कंपनी हिदायत देते हुए कहा कि वह इस तरह की सर्विस नहीं करे, किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की होगी और वह ऐसा नहीं करे।