एमपी के सीएम शिवराज सिंह तो फिर कमलनाथ कौन?

नवेद जाफरी

बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (20:49 IST)
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने हुए एक साल होने वाला है मगर सीहोर जिले के आष्टा में गैस एजेंसी अपने बिलों से योजनाओं के प्रचार में शिवराजसिंह चौहान को ही सीएम बता रही है। इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। आष्टा तहसील की एक गैस एजेंसी के बिल यही दिखा रहे हैं कि एमपी अजब है, सबसे गजब है।
 
 मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना एक साल पूर्ण करने वाले हैं, लेकिन आष्टा की गैस एजेंसी को अभी तक यह समझ नहीं आया है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नहीं कमलनाथ हैं। 
एजेंसी के बिलों के अनुसार आज भी मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं। आज भी बिलों पर मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम शिवराज सिंह की योजनाओं का प्रचार आज भी किया जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि इस बड़ी भूल पर अभी तक अधिकारियों की कोई नजर नहीं पड़ी है। शिवराज के योजनाओं के छपे बिल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं। 
 
मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा ने बताया कि खाद्य इंस्पेक्टर से जांच कराई गई है, जिसमें उन्हें बताया गया कि जो बिल रखे हुए थे, वो इस्तेमाल किए गए हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी