लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह भोपाल, इदौर, छतरपुर,सागर और रायसेन में आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारा है।
लोकायुक्त की टीम को भोपाल के चूना भट्टी और बवाड़ियां कलां इलाके में करोड़ों के प्लॉट, सेचुंरी माल में एक ऑलीशन ऑफिस, भोपाल और रायसेन में करोड़ों की कीमत की कई एकड़ कृषि जमीन के दस्तावेज जब्त किए गए है।