भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर प्रदेश के होशंगाबाद के बाबई में एक बड़ा किसान सम्मेलन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सिटीजन केयर योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत अब नागरिकों की शिकायतों के निराकरण के साथ ही उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाएं टोल-फ्री नम्बर 181 पर सिर्फ एक कॉल के माध्यम से मिल सकेगी।
योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहा ने कहा कि सीएम सिटीज़न केयर योजना से प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए एक वरदान की तरह साबित होगी,जो आय और मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए बड़ी संख्या में आवेदन देते है। अब तक प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से केवल नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का निराकरण किया जाता रहा है।