भोपाल। नोटबंदी को लेकर सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा प्रर्दशन किया गया। इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेशभर में जन आक्रोश रैली निकाली, वहीं आम आदमी पार्टी के अलावा वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन कर नोटबंदी का विरोध जताया।
मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस नोटबंदी नहीं, इसके कुप्रबंधन के विरोध में है तथा कांग्रेस द्वारा देशव्यापी बंद का आह्वान नहीं किया गया, बल्कि देशव्यापी पैदल मार्च का आह्वान किया गया था। भोपाल में पैदल मार्च पीरगेट से शुरू होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ राजभवन पहुंचेगा। वहां राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली के नाम नोटबंदी के कुप्रबंधन को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।