इस तरह लिया झांसे में : महेन्द्र ने टिफिन सेंटर संचालकों को बताया कि कोटा में उसकी कंपनी का टिफिन सेंटर का व्यवसाय है और इंदौर में उसे टिफिन सप्लाय का बड़ा ऑर्डर मिला है। उसने टिफिन सेंटर संचालकों को 500 थाली का ऑर्डर किया और उनसे 54-54 हजार रुपए भी लिए। उसने कुछ लोगों से मिठाई भी तैयार करवाई और पैसे अगले दिन देने का बोला। इस बीच, मिठाई उसने अन्य रेस्टारेंट संचालकों को 600 रुपए किलो के हिसाब से बेच दी।