घटना के बाद चंदन नगर पुलिस थाने में भी हंगामा हुआ। पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस पार्षद मुबारिक मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें पार्षद निगमकर्मी से यह कहते सुने जा सकते हैं कि एक दूंगा, चुपचाप खड़े रह। यह कहने के बाद पार्षद ने निमकर्मी से पैन छीन लिया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पार्षद ने निगमकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि पार्षद ने दावा किया जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मैं नहीं हूं।