छात्राओं ने सीखे सोलर कुकिंग के गुर

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (19:44 IST)
इंदौर। सनावदिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर में सेंट रैफियल्स की 45 छात्राओं ने शुक्रवार को जनक पलटा मगिलिगन के मार्गदर्शन में सोलर कुकिंग के गुर सीखे।
ग्राम सनावदिया में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान छात्राएं जिम्मी मगिलिगन सेंटर भी गईं, जहां उन्होंने वहां की गतिविधियों को करीब से देखा। साथ ही सोलर ऊर्जा पर चाय और पोहा बनाने का भी प्रशिक्षण लिया। चाय बनाने में छात्राओं ने औषधीय वनस्पतियों का भी उपयोग किया।  
सभी छात्राएं यह देखकर आश्चर्यचकित रह गईं कि सोलर कुकिंग के जरिए गैस की तुलना में जल्दी भोजन तैयार किया जा सकता है। सौर ऊर्जा के लिए कोई कीमत भी नहीं चुकानी पड़ती है। छात्राओं को प्रशिक्षण सेंटर की निदेशक जनक पलटा एवं प्रशिक्षक श्रीमती नंदा चौहान ने दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें