...तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान काट लेंगे

मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (14:14 IST)
शिवराज के बेटे कार्तिकेय की सभा में धाकड़ समाज के अध्यक्ष की बदजुबानी
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद ज्योतिरादित्य को खुली धमकी दी गई। धाकड़-किरार समाज के अध्यक्ष ने इस सभा में सिंधिया को हाथ तोड़ देने और जुबान काटने की धमकी दी। 
 
किरार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ ने इस सभा में कहा कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पर अंगुली उठाई तो उनके हाथ तोड़ दिए जाएंगे और जुबान चलाई तो जुबान काट दी जाएगी। जब यह धमकी दी गई तब वहां पर मुख्‍यमंत्री के बेटे कार्तिकेय भी मौजूद थे। 
 
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में आयोजित धाकड़ समाज सम्मेलन में धाकड़ ने कहा कि हम धाकड़ हैं, धाकड़ ही रहेंगे और ठिकाने लगा देंगे। उल्लेखनीय है कि कोलारस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होना है। धाकड़ ने कहा कि सिंधिया अकेले शिवराज को चुनौती दे रहे हैं, यदि हम धाकड़ हैं, किरार हैं तो यह चुनौती हम सभी को है, हम भी मुंहतोड़ जवाब देंगे।
 
कोलारस उपचुनाव को लेकर कार्तिकेय चौहान की यह जनसभा रविवार को हुई थी। यह सीट अक्‍टूबर में कांग्रेस विधायक रामसिंह यादव के अक्‍टूबर में निधन के कारण रिक्‍त हुई। इस रैली को कार्तिकेय की राजनीति की शुरुआत भी माना जा रहा है। 
 
हालांकि विवाद बढ़ने पर राधेश्याम ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान सिर्फ राजनीतिक संदर्भ में था और उनकी सिंधिया से कोई निजी दुश्‍मनी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सिंधिया हमारे समुदाय और मुख्‍यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी