शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में आयोजित धाकड़ समाज सम्मेलन में धाकड़ ने कहा कि हम धाकड़ हैं, धाकड़ ही रहेंगे और ठिकाने लगा देंगे। उल्लेखनीय है कि कोलारस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होना है। धाकड़ ने कहा कि सिंधिया अकेले शिवराज को चुनौती दे रहे हैं, यदि हम धाकड़ हैं, किरार हैं तो यह चुनौती हम सभी को है, हम भी मुंहतोड़ जवाब देंगे।