कमलनाथ बोले- यूपी-बिहार वाले ले जाते हैं एमपी की नौकरियां, बेरोजगारी दूर करने के लिए उठाया यह कदम

Webdunia
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (09:21 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग यहां की नौकरियां ले जाते हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालते ही कमलनाथ एक्शन मोड में आ गए।
 
मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही कमलनाथ ने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा की। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह शर्त रखी कि वे निवेशकर्ता कंपनी को इन्सेटिव (प्रोत्साहन) तभी देंगे जब कंपनी मध्यप्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार दे।
 
कमलनाथ ने सूबे के उद्योगों में 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को देने के नियम पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके अनुसार राज्य के उन उद्योगों को ही इन्सेंटिंव यानी छूट दी जाएगी, जिनमें 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा।
 
सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन घंटे के अंदर कमलनाथ ने अपने चुनावी वादों पर अमल करना शुरू कर दिया। उन्होंने पद संभालने के तीन घंटे के भीतर ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया। अभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया गया है। इससे 40 लाख किसानों को फायदा होगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख