8वीं क्लास के स्टूडेंट की शिकायत पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक्शन, तेज डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

Webdunia
शनिवार, 16 फ़रवरी 2019 (09:51 IST)
भोपाल। सूबे में स्कूल और बोर्ड परीक्षाओं और शादी का सीजन एक साथ होने से देर रात तक बजने वाले डीजे से छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
 
कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना झाबुआ के गांव मदरानी के आठवीं क्लास के स्टूडेंट हिमांशु को करना पड़ रहा था। जिस पर हिमांशु ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने हाथों से पत्र लिखकर विभिन्न आयोजनों में देर रात तक डीजे बजाने के कारण पढ़ाई प्रभावित होने की शिकायत की।
 
हिमांशु का पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हिमांशु को पत्र लिखकर उनकी चिंता को सही ठहराया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी और कलेक्टर को निर्देश दिए है कि देर रात तक डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही डीजे बजाने वालों पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए है।
 
वहीं मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद हरकत में आए झाबुआ जिला प्रशासन ने परीक्षा के समय में विवाह समारोह में बजने वाले डीजे को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख